Apna Khata Bihar सभी जानकारी अब पाएं अपने मोबाइल पर जमींन की जानकारी, जमाबंदी, खाता, खेसरा, भू नक्शा

बिहार भूमि जानकारी से संबंधित सभी बातों पर आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताएंगे बिहार भूमि जानकारी किस प्रकार से Online आप लोग ले सकते हैं। ई धरती पोर्टल पर या एलआरसी पोर्टल के माध्यम से आप बिहार के किसी भी जिले किसी भी ब्लॉक पंचायत एवं गांव का जमीन से संबंधित जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते।

कैसे जमीन का Apna Khata Bihar जमाबंदी, खाता, खेसरा, रकबा, भू नक्शा आप लोग Online देख सकते हैं। एवं किस  प्रकार से Online डिजिटल जमीन का रसीद काटा जाता है हैं। दोस्तों मैं कोशिश करूंगा इस लेख में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रहे लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ लाख प्रयास करने के बाद भी हो ही जाता है आपसे निवेदन है कि आप वह किसी प्रकार की अगर त्रुटि या इस लेख में आपके द्वारा ढूंढ रहे जानकारी नहीं मिल रहा है तो हमें अपना फीडबैक जरूर दें तो चलिए आज बिहार भूमि जानकारी किस प्रकार से लेना है इसके बारे में पढ़ते हैं।

पचास साल पुराना दादा परदादा का जमींन अब ऑनलाइन मोबाइल से देखे

apna khata bihar 2023

Apna Khata New Website

बिहार सरकार की तरफ से अपने जमीन के Detail को देखने के लिए एक अलग से अधिकारिक वेबसाइट जारी किया गया है जहां पर आप निम्न प्रकार के सेवाओं की जानकारी बड़े ही आसानी से ले सकते हैं।

  • ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें
  • दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें
  • ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें
  • एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें
  • भू – लगान परिमार्जन जमाबंदी पंजी देखें
  • अपना खाता देखें
  • भू-मानचित्र
  • DCLR म्यूटेशन अपील कोर्ट
  • निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र
  • भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय

पहले वाले वेबसाइट पर जाने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करने पड़ते थे और सर्वर पर काफी ट्रैफिक होने की वजह से काफी दिक्कत होता था लेकिन अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से नया पोर्टल लांच कर दिया गया है जहां पर आप अपनी जमीन की सारी डिटेल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। कैसे आपको अपनी जमीन का ब्यौरा देखना है की प्रक्रिया नीचे है।

बिहार भूमि जानकारी (Land Records Online) Apna Khata

Apna Khata Bihar बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या | बिहार लैंड रिकॉर्ड दोस्तों LRC, Bihar Bhumi Portal पर बिहार के सभी जिलों के जमीनों को Online खाता खेसरा रखवा चौहद्दी भूनक्शा के साथ देखा जा सकता है बिहार भूमि जानकारी से संबंधित बिहार के कोई भी नागरिक Online किसी भी वेब बिहार सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है।

वेबसाइट पर जाकर Online जमीन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। हाल ही में बिहार सरकार ने बहुत सारे अमीनो को बहाली किया है क्योंकि सरकार चाहती हैं। जितने भी जमीन से संबंधित जानकारी हो सभी को पूर्ण रूप से डिजिटलाइज कर दें।  ताकि कोई भी नागरिक पोर्टल पर आकर अपने आप जमीन का जानकारी किसी भी समय ले सकता है।  हालांकि अभी सभी पंचायतों का Digitalition नहीं हो पाया है लेकिन काम जारी है आने वाले समय में लगभग सभी गांव का जमीन से जुड़ी जानकारी खाता खेसरा रखवा चौहद्दी भूनक्शा कभी भी आप अपने घर में थे Online देख पाएंगे।

Land Information Online

अब डिजिटलाइजेशन पर सरकार अधिक ध्यान दे रहा है बिहार की कोई भी नागरिक अब इंटरनेट के माध्यम से Online अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर से कभी भी अपने जमीन का मालिक का नाम ,क्षेत्रफल, खाता, खेसरा, रखवा, जमाबंदी, भू नक्शा, दादा परदादा के नाम का जमीन बटवाड़ा से संबंधित जानकारी Online प्राप्त कर सकते हैं। पहले के समय अब नहीं रहा अब सरकारी Office के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे सरकार भूमि से संबंधित विवादों को पूर्ण रूप से समाप्त करने का फैसला कर लिया है जिस प्रकार से कर्मचारियों को इस वर्ष बहाली किया गया है उससे ऐसा लग रहा है आने वाले समय में जल्द ही सभी जिलों की जमीन का Online जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाएगा।

योजना का नामबिहार अपना खाता
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
देखने की विधिOnline इन्टरनेट के माध्यम से
In LanguageApna Khata , भूमि जानकारी
राज्यबिहार
लाभार्थीभारत के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://lrc.bih.nic.in/ror.asp

ई धरती बिहार एलआरसी LRC Bhumi Jankari Online सेवाएँ

  • जमींन की जानकारी खेसरा के अनुसार
  • पुरे गावं के जमींदार की लिस्ट
  • जमींन की जानकारी नाम के अनुसार
  • अपना खाता देखें
  • जमबंदी पंजी देखें
  • खाता एवं जमबंदी पंजी देखें
  • जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण
  • Online दाखिल ख़ारिज / LPC आवेदन
  • दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति
  • LPC आवेदन स्थिति
  • भू-नक्शा

Bihar Bhumi Sudhar Online Form 2023: जमीन की सभी जानकारी घर बैठे करें सुधार, जाने पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया?

Bihar Apna Khata पोर्टल एलआरसी पोर्टल के लाभ

  • बिहार के या किसी भी राज्य के कहीं से भी Online आप अपनी जमीन की जानकारी देख सकते हैं।
  • अगर आपको अपना जमीन का खाता, खेसरा याद नहीं है तो आप अपने दादा या आपका जमीन जिसके नाम से है उसका नाम हिंदी में लिखकर सर्च कर सकते हैं।
  • अपनी जमीन का खाता खेसरा जमाबंदी, क्षेत्रफल, भू नक्शा Online देख सकते हैं।
  • आप अपने खेसरा नंबर दर्ज करके जमीन की जानकारी ले सकते हैं।
  •  बटवारा हेतु अपने परदादा या पूर्वजों की जमीन के लिए Online आवेदन दे सकते हैं।
  • आप अपने जमीन का क्षेत्रफल डिसमिल में Online देख सकते हैं।
  • जमाबंदी Online चेक कर सकते हैं।
  • आपका जमीन किसके नाम से हैं। मींदार का नाम Online घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। एवं आने वाले समय में और भी बहुत सारी सेवाएं एलआरसी पोर्टल पर देखने को मिलेगा

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें 50 साल पुराना रिकॉर्ड देखे ऑनलाइन जमींन से जुडी जानकारी खाता , खेसरा, जमाबंदी, भू-लगान

Apna Khata Bihar ( जमाबंदी, खसरा, Land Records)  कैसे देखें ?

  • अब दोस्तों आप को कैसे अपने जमीन की जानकारी Online देखना है इसके बारे में बताएंगे भूमि जानकारी लेने के लिए सर्वप्रथम  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के
  • अधिकारी वेबसाइट को विजिट करें ऑफिशियल लिंक यह है इस वेबसाइट पर जाने के बाद Search Your Land पर क्लिक करें
  • अब आप जिस जिला के भूमि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
  • उस जिला को भू नक्शा से सेलेक्ट करें उसके बाद।
Apna Khata bihar
  • उस प्रखंड का चयन करें  जिस प्रखंड की भूमि जानकारी लेना चाहते हैं।
  • प्रखंड को नक्शे पर क्लिक करें।
Apna Khata
  • ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया स्क्रीन खुलेगा जहां पर सभी मौजा का लिस्ट बाएं तरफ दिखाई देगा अगर मौजा यानी कि गांव का लिस्ट बड़ा है तो आप बगल के कीबोर्ड से उस गांव के प्रथम अक्षर (आ, क, घ ,य, प,ल …..etc.) को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • उस गांव के अंक पर क्लिक करने के बाद उस नाम से जो भी मौजा होगा
  • वह बाएं तरफ हाईलाइट हो जाएगा उस उस मौजा प क्लिक कर देना है।
  • नीचे आपको 5 विधि दिखाई देंगे।
  • जिस विधि से आप अपने जमीन की जानकारी Online प्राप्त कर सकते हैं। विधि है।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें 50 साल पुराना रिकॉर्ड देखे ऑनलाइन जमींन से जुडी जानकारी खाता , खेसरा, जमाबंदी, भू-लगान

Apna Khata BhumiJankari Check Online
  • प्रथम मौजा के समस्त खातों के नाम अनुसार देखें मौजा के समस्त खातों का खेसरा संख्या के अनुसार देखें खाता संख्या से देखें खेसरा संख्या से देखें खाता धारी के नाम से देखें।
  • 5 ऑप्शन में से किसी एक का उपयोग करके आप अपनी जमीन की जानकारी Online चेक कर सकते हैं।

घर बैठे देखें अपनी भूमि का रजिस्टर -2/ जमाबंदी निकाले, ये है पूरी प्रक्रिया

Check RecordClick Here
PM Kisan Direct Link To ChecknewClick Here
Join Telegram newClick Here
Home Page newClick Here

1 Comment

Add a Comment
  1. Very important information send by Bihar government to public

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *