Bihar Diesel Anudan Online: बिहार डीजल अनुदान के लिए आवेदन करें 2022

Bihar Diesel Anudan Online 2022: यदि आप भी बिहार के रहने वाले है औऱ खरीफ फसलो की खेती कर रहे है लेकिन सूखे की मार की वजह से आपकी फसल बर्बाद हो रही है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Bihar Diesel Anudan Online 2022 के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दे कि, बिहार सरकार द्धारा खरीफ, 2022 मे अल्पवृष्टि ( कम बारीश ) के कारण सुखाड़ ( सूखे ) जैसी स्थिति को देखते हुए फसलो को डीजल चलित पम्पसेट से पटवन ( सिंचाई / पटाने ) के लिए बिहार सरकार द्धारा किसानो को डीजल अनुदान देने की क्रान्तिकारी घोषणा कर दी गई है।

ताजा व पुख्ता मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई, 2022 से Bihar Diesel Anudan Online 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है जिसमे आप किसान बिना किसी समस्या के आवेदन कर सके इसे सुनिश्चित करने के लिए हम, आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रदान करेगे।

पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ही साथ हम आपको आर्टिकल के अन्त मे, क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

PM Kisan Village Farmer List: लाभार्थी किसानो सूचि देखे इस महीने मेलेगा 2000

Bihar Diesel Anudan Online 2022 – Highlights

Bihar Diesel Anudan Online
Name of the Departmentप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
Name of the ArticleBihar Diesel Anudan Online 2022
Who Can Apply?All Eligible Farmers Can Apply
Mode of Application?Online
Online Application Starts From?29th July, 2022

Bihar Diesel Anudan Online 2022

हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी किसान भाई – बहनो का स्वागत करते हुए आपको विस्तार से Bihar Diesel Anudan Online Form 2022 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

आपको बता दें कि, Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022 के तहत डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए प्रत्येक आवेदक किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस आर्टिकल म, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में, आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ही साथ हम आपको आर्टिकल के अन्त मे, क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Ekalyan Scholarship Bihar: मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना

Bihar Diesel Anudan Online 2022 – लाभ व विशेषतायें क्या है?

आइए अब हम आप सभी किसान भाई – बहनो को विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Diesel Anudan Online के तहत खरीफ फसलो की डीजल पम्पसेट से सिंचाई हेतु क्रय किये गेय डीजल पर 60 रुपय प्रति लीटर की दर से 600 रुपय प्रति एकड़ की दर से प्रति सिंचाई डीजल अनुदान प्रदान किया जायेगा,
  • आपको बता दे कि, धान का बिचड़ा व जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई हेतु आपको 1,200 रुपय प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा,
  • साथ ही साथ खड़ी फसलो जैसे कि – धान, मक्का व अन्य खऱीफ फसलो के अन्तर्गत दलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय एंव सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई हेतु 1,800 रुपय प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा,
  • सभी किसानो को बता दें कि, प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ हेतु ही अनुदान जारी किया जायेगा,
  • वहीं दूसरी तरफ वैसे सभी किसानो जो कि, दूसरो की भूमि पर खेती करते है ( गैर – रैयत ) उन्हें प्रमाणित व सत्यापित करने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य व कृषि समन्वयक के द्धारा पहचान की जायेगी और
  • अन्त में, इस योजना की मदद से राज्य के सभी किसानो का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा आदि।

PM Garib Kalyan Yojana: प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है

Required Eligibility For Bihar Diesel Anudan Online 2022?

हम, अपने इस आर्टिकल मे आप सभी किसान भाई – बहनो को विस्तार को विस्तार से इस योजना मे आवेदन हेतु मांगी जाने वाली योग्यताओं के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदक किसान, बिहार राज्य के स्थायी निवासी होेने चाहिए,
  • जो कि, वास्तव मे डीजल का उपयोग करके सिंचाई कर रहे हो केवल वे ही आवेदन करने योग्य होंगे,
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदने के उपरान्त डिजिटल पावती रसीद जिसमे किसान का 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या का अन्तिम 10 अंक अंकित होना चाहिए तभी उसे मान्यता दी जायेगी,
  • सभी आवेदक किसान, पोर्टल पर पंजीकृत होने चाहिए,
  • किसान की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
  • किसान के पास सभी मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की उपलब्धता होनी चाहिए आदि।
  • अन्त, उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar Diesel Anudan Online 2022 – Required Documents?

साथ ही साथ आपको इस योजना मे, आवेदन हेतु कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • किसान का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
  • बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र और
  • आय प्रमाण पत्र आदि।
  • अन्त, इस प्रकार आप सभी किसान उपरोक्त दस्तावेजो की पूर्ति करके इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसमे अपना – अपना करियर बना सकते है।

Ekalyan Scholarship Bihar: मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना

How to Apply Bihar Diesel Anudan Online 2022?

चरण 1 – सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें

  • Bihar Diesel Anudan Online 2022 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी किसान भाई – बहनो को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद अगर आप का पंजीकरण यानी कि किसान रजिस्ट्रेशन हो गया है तो आप को चरण 2 की ओर नीचे जाकर आवेदन का प्रक्रिया देखें अन्यथा आपका किसान रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो आपको पंजीकरण के टैब मे ही आपको पंजीकरण करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bhumi Jankari Bihar: खाता, खेसरा जामाबंदी की जानकारी ऑनलाइन बिहार

नया पंजीकरण

वैध आधार संख्या

क्या आपके पास वैध आधार संख्या है ? 
आधार संख्या कृषि विभाग के सभी अनुदान योजनाओ के लिये अनिवार्य है | आधार संख्या उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कृपया निकटतम आधार नामांकन केंद्र में जाए अथवा अपने निकटतम आधार केंद्र से संपर्क करे | निकटतम आधार केंद्र की जानकारी किसान इस वेबसाइट ((https://appointments.uidai.gov.in/centersearch.aspx) से प्राप्त कर सकते है |

Choose Authentication Type

  DEMOGRAPHY + OTP    DEMOGRAPHY + BIO-AUTH    IRIS (Working) 
Apply OnlineClick Here

FAQ- Bihar Diesel Anudan Online 2022

Diesel Anudan Yojana में कोन से राज्य के किसानो को लाभ मिलेगा?

इस योजना में बिहार के किसानो को लाभ मिलेगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana में प्रति ऐकर कितनी धनराशि मिलेगी?

इसमें किसानो को प्रति ऐकर ₹600 की धनराशि मिलेगी।

Diesel Anudan official website name?

This is https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ official website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *