Bihar Fasal Sahayata Online: प्राकृतिक आपदा जैसे वर्षा, बाढ़, आंधी, तूफान के कारण फसल बर्बाद होने पर सरकार की तरफ से फसल सहायता योजना के अंतर्गत उन्हें सहायता राशि दिया जाता है जिसके लिए प्रत्येक साल ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट से किया जा सकता है कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण रहना आवश्यक है इसीलिए फसल सहायता बिहार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले किसान भाई जरूर किसान पंजीकरण पहले करवा लें, उसके बाद ही किसी भी योजना के लिए आवेदन करें
बिहार राज्य फसल सहायता योजना में इस फसल के लिए निबंधन करवा सकते हैं जैसे- अरहर,रवि मकई, चना, मसूर, राई, सरसों, प्याज, आलू
फसल सहायता बिहार क्या है?
बिहार सरकार की तरफ से रैयत किसान एवं गैर रैयत किसान दोनों के लिए फसल सहायता योजना है इस योजना के अंतर्गत फसल नुकसान होने पर उस फसल के प्रतिशत के अनुसार मुआवजा दिया जाता है लगभग 20% फसल प्राकृतिक आपदा के कारण क्षति होने पर ₹7500 प्रति हेक्टेयर के अनुसार सरकार के तरफ से किसान के खाते में DBT के माध्यम से दिया जाता है जिसके लिए आपको सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने होते हैं इस योजना के लिए 20% से अधिक क्षति होने पर ₹10000 सहायता राशि प्रदान की जाती है
योजना का नाम | फसल सहायता योजना बिहार |
मुआवजा 20% से कम होने पर | 7500/H |
मुआवजा 20% से आधिक होने पर | 10000/H |
अंतिम तिथि | 28.03.2022 |
अधिकारिक साईट | pacsonline.bih.nic.in/fsy |
- E-Shram Card Pension: ई-श्रम कार्ड धारियों को मिलेगा ₹3000/महीना Apply Now
- ITI-Result Download 2022: आईटीआई का मार्कशीट डाउनलोड करें रिजल्ट जारी
बिहार फसल सहायता योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
सबसे पहले बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज रहना चाहिए अगर इनमें से कोई दस्तावेज नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं जैसे-
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर
- स्वघोषणा पत्र जिस पर वार्ड सदस्य एवं हस्ताक्षर
- आवेदक का हाल का खींचा हुआ फोटो
- महत्वपूर्ण बात एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य होगा
- जमीन का रसीद
- तस्वीर (50 KB से कम होना चाहिए )
- 2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
- 3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
- 4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
Apply Bihar Fasal Sahayata Online 2022
कोई भी किसान फसल सहायता बिहार राज्य योजना के लिए आवेदन करने से पहले कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर किसान पंजीकरण कर ले किसान पंजीकरण हो जाने के बाद फसल सहायता बिहार राज्य इस https://pacsonline.bih.nic.in/fsy वेबसाइट पर जाकर फसल सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
- फसल सहायता निबंधन हेतु https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/ पोर्टल पर जाएं
- यहां पर जाने के बाद फसल सहायता योजना हेतु ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

- यूज़र आईडी पासवर्ड पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें और
- किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करें सभी जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा

- जिसके माध्यम से आप Login करके फसल सहायता योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Bihar Fasal Sahayata Online | Click Here |
DBT Bihar | Home |
- Bihar Ration Card Status राशन कार्ड की आवेदन स्थिति देखें
- Bhumi Jankari Bihar: खाता, खेसरा जामाबंदी की जानकारी ऑनलाइन बिहार
- Ration Card Aadhar Seeding Bihar: सभी राशन कार्ड धारी ध्यान दें जोड़ना होगा आधार