Bihar Fasal Sahayata Yojana: सरकार दे रही है फसल नुकसान होने के मुआबजे जल्दी से कर ले ऑनलाइन

Bihar Fasal Sahayata Yojana Online: बिहार सरकार ने बिहार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उसमें अगर किसी किसान का खरीफ पाक में नुकसान हुआ है तो सरकार उसकी फसल की भरपाई करेगी। अगर किसान की फ़सल में 10% नुकसान हुआ है तो उसमें किसान को ₹7500 प्रति हेक्टर मिलेगा। अगर किसान का 20% से अधिक नुकसान हुआ है तो ऐसे में बिहार सरकार ₹10,000 मिलेगी। अगर किसान के खरीफ पाक में धान, मक्का, सोयाबीन है तो या कोइ भी खरीफ पाक हो सभी पाक के लिए Bihar Kharif Paak Bima Yojana के सहायता से मिलेगा। इस आर्टिकल की सहायता से हम और भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Bihar Fasal Bima Yojana Benefit

  • किसान की फ़सल में 20% तक नुकसान हुआ है तो आवेदक को ₹7500 प्रति हेक्टर धनराशि मिलेगी।
  • अगर किसान के फ़सल में 20% से अधिक नुकसान होता है तो किसान को ₹10,000 की धनराशि प्रति हेक्टर मिलेगा। बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Bihar Fasal Sahayata Yojana Online का उद्देश्यों

इस Bihar Fasal Sahayata Yojana का यही उद्देश्यों है की बिहार के किसानो को हर जो को अलग प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ता है। उन सभी आपदाओं का इस योजना के तहत सीधा बीमा मिल सके। Bihar Fasal Sahayata Yojana का यहीं उद्देश्यों है। इसके अलावा किसानो को इस योजना की सहायता से आर्थिक लाभ भी मिलेगा।

Bihar Fasal Sahayata Yojana Online

बिहार खरीफ फसल सहायता योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस Bihar Fasal Sahayata Yojana में किसान को रैयत और गैर रैयत इन दोनों के लिए आवेदक को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना से उन किसान को भी लाभ मिलेगा जो नगर पंचायत क्षेत्र से जुड़े हुए है।
  • Bihar Kharif Paak Bima Yojana में किसान एक योजना से अधीक खरीफ फसल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में जो धनराशि मिलेगी वो प्रति हेक्टर के नुकसान के मुताबिक मिलेगा।

Bihar Fasal Sahayata Yojana की विशेषता

  • आवेदन करने से पहले आपको कोई भी समस्या आ रहि है तो आप आधिकारी या कॉल के जरिए समाधान पा सकते हैं।
  • यह योजना रैयत और गैर रैयत दोनों तरह के किसानो के लिए है। इस योजना से रैयत और गैर रैयत दोनों किसानो को लाभ मिलेगा।
  • खरीफ सीजन में जो भी फ़सल होती है उन सभी के लिए और धान, मक्का, सोयाबीन जैसी फ़सल का नुकसान होने से इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक किसान इस योजना के लिए मुफ्त में आवेदन कर सकते है।
  • अगर किसान के फ़सल में 20% से कम हानि हुई है तो उसे प्रति हेक्टर ₹7500 मिलेगा।
  • अगर किसान के फ़सल में 20% से अधिक हानि हुई है तो उसे प्रति हेक्टर ₹10,000 मिलेगा।

ग्रामिण शौचालय ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, स्वच्छ भारत मिशन योजना

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Eligibility

  • किसान बिहार का नागरिक होना चाहिए। फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • उसमें जो फसल का नुकसान हुआ है वो खरीफ पाक ही होना चाहीए।
  • किसान के फसल में 20% या उससे अधिक नुकसान हुए हो तभी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Important Documents Fasal Sahayata Yojna

1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए )
2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
3. Bank Passbook के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

Crop सहायता Yojana हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं

रैयत कृषक के लिए Bihar कृषि इनपुट अनुदान
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

Crop सहायता Yojana हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड  करें (केवल रैयत कृषक के लिए)
गैर रैयत कृषक के लिए Bihar कृषि इनपुट अनुदान
  •  स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

Crop सहायता Yojana हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड  करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)

Apply Online

Bihar Fasal Sahayata is a scheme launched by the Government of Bihar to provide financial assistance to farmers who have suffered crop loss due to natural calamities. To apply for Bihar Fasal Sahayata, you can follow the steps below:

  1. Visit the official website of the Bihar Agriculture Department, https://pacsonline.bih.nic.in/
  2. Look for the link to Bihar Fasal Sahayata and click on it.
  3. On the next page, you will find information about the scheme, including eligibility criteria, documents required, and the application process.
  4. Carefully read the instructions and guidelines before applying.
  5. Download the application form and fill in all the required details.
  6. Attach the necessary documents such as land papers, bank details, and other relevant documents.
  7. Submit the application form along with the documents to the concerned authorities.

You can also visit the nearest Common Service Centre (CSC) to get help with filling out the application form or for any other assistance related to the scheme.

Fasal Sahayata newClick Here
Join Telegram newClick Here
Home Page newClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *