Bihar Jamin Online Kare:Bihar जमीन को Online कैसे करें – बिहार में कुल प्रदेशों के सभी 534 अंचलों की अब बिहार में छूटे भूमि की जानकारी नेट पर ऑनलाइन चुटकियो में चढ़ाये

Bihar Jamin Online Kare: लगभग 3.58 करोड जमाबंदी को डिजिटाइज कर विभाग के पोर्टल पर सार्वजनिक कर दिया गया है। कोई भी रजत दुनिया के किसी भी कोने से अपनी जमाबंदी का जांच कर सकता है विवाह में प्राप्त शिकायतों या शिकायत पत्रों से यह पता चला है कि डिजिटाइजेशन के क्रम में कुछ जमाबंदी नाम, से संबंधित विवरण और खाता बिहार भूमि जानकारी के पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छूटे हुए जमाबंदी को घर बैठे ऑनलाइन नेट पर चढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar Parimarjan Portal Online –  इस काम को और भी जल्दी से करने के लिए और रैयतो की सुविधा के लिए विभाग द्वारा Parimarjan Bihar gov in पोर्टल जारी किया गया है l इस पोर्टल के माध्यम से रैयत डिजिटल जमाबंदी रजिस्टर में त्रुटियों के सुधार के लिए, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायतों के तथ्यों को शासकीय अभिलेखों से मिलाने तथा गहन जांच के बाद अंचल कार्यालय द्वारा जमाबंदी में सुधार किया जा सकता है।

Bihar Jamin Online Kare

Bihar Jamin Online Kare – बिहार में छोटे भूमि की जानकारी नेट पर ऑनलाइन करना हुआ और भी आसान (Bihar Land Digitization Online)    

लेख का नामBihar Jamin Online Kare– Bihar Land Digitization Online
पोस्ट का दिनांक20-02-2023
पोस्ट का प्रकारBihar Parimarjan Portal Online
Portal Name परिमार्जन (Parimarjan)
Portal Link http://parimarjan.bihar.gov.in/
Departmentsबिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Portal Service इस पोर्टल के माध्यम से रैयत डिजिटाइजेशन के क्रम में कुछ जमाबंदी नाम,  खाता, खसरा, क्षेत्र और किराए से संबंधित विवरण और खाता के कई जमाबंदी से संबंधित विवरण में त्रुटियों के सुधार के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं l
आवेदन की प्रक्रियाOnline

बिहार में छोटे भूमि की जानकारी नेट पर ऑनलाइन करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • विवाहित प्रपत्र पत्र में आवेदन पत्र
  • दाखिल- खारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
  • शुद्धि पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया 
  • भू- लगान रसीद की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
  • रिविजनल/ कैडेस्ट्रेल सर्वे खतियान की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
  • विवाहित प्रपत्र में स्व घोषणा

बिहार में छूटे भूमि की जानकारी नेट पर ऑनलाइन करवाने के लिए Online आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले Parimarjan Bihar gov in Official Website पर जाना होगा पोर्टल पर दिए गए सभी निर्देश को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा,
  • Portal पर दिए गए अपना आवेदन पोस्ट करें (Post Your Application) ऑप्शन पर क्लिक करके सबसे पहले मांगी गई, सभी जानकारी को वर्कर रजिस्ट्रेशन करना होता है, पंजीकरण आवेदक के द्वारा किसी के भी नाम से किया जा सकता है |

Bhumijankari

  • आवेदक अपनी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर, और सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करें मोबाइल पर OTP दर्ज करने के बाद वेरीफाई OTP के विकल्प पर क्लिक करें, फिर उनके पास अब पता और पिन कोड दर्ज करने का विकल्प होगा.
  • अब आवेदक को Property Location  में अपनी जमीन की जानकारी जैसे जिला और अंचल दर्ज कर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद, मौजा का चयन करने के बाद, आवेदन प्रकार में
  • ऑनलाइन दाखिल- खारिज के पूर्व की जमाबंदी में सुधार हेतु, आवेदन श्रेणी का चयन करने के बाद, कंप्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन का चयन कर सभी अनुरोध इस दस्तावेज को एक ही PDF में स्कैन और अपलोड करें, इसके बाद फॉर्म फाइनल सबमिट करें l
  • अब आपको ऐसी बिंदी जाएगी जिसे प्रिंट कर ले ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किया गया सभी दस्तावेज के साथ रिसीविंग संलग्न कर अपने अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी को जमा करना होगा। उसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी अंचल अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद स्वीकार की जाएगी।

Bihar Jamin Online Kare – बिहार में छोटे भूमि की जानकारी नेट नेट के माध्यम से ऑनलाइन की स्थिति कैसे चेक करें?

  • आवेदक को सबसे पहले Parimarjan Bihar gov in Official Website पर जाना होगा और दिया गया | आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी आवेदन संख्या डालनी होगी |

Bhumijankari

thumsup

PM Kisan Yojna Village farmer ListnewClick Here
Join Telegram newClick Here
Home Page newClick Here
Official WebsitenewClick Here
Direct Link To Check New Beneficiary ListClick Here
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *