Bij Aavedan Bihar

Bij Aavedan बीज आवेदन बिहार-रवी फसल-गेहूँ,दाल,मक्का इत्यादि ऑनलाइन 2021

State Scheme :- सभी जिलों के लिए

Bij Aavedan NFSM योजना के ज़िलें :- अररिया , दरभंगा , पूर्वी चम्पारण , गोपालगंज , कटिहार , किशनगंज , मधेपुरा , मधुबनी , मुजफ्फरपुर , पूर्णिया , सहरसा , समस्तीपुर , सीतामढ़ी , सिवान एवं सुपौल

BGREI योजना के ज़िलें :- पटना , नालंदा , भोजपुर , बक्सर , रोहतास , कैमूर , गया , जहानाबाद , अरवल , नवादा , औरंगाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , जमुई , लखीसराय , खगरिया , शेखपुरा , बेगुसराय , सारण , वैशाली , शिवहर एवं पं० चम्पारण इन सभी जिलों के लिए

 

Bij Aavedan-रबी 2021

घटकअनुदान की राशिफसलअधिकतम बीज सीमा (कि० ग्रा०)Rate Per Kg.
C.M Seed Crash Programe90 %Wheat2040
C.M Seed Crash Programe90 %GRAM8106
C.M Seed Crash Programe90 %GRAM8105
C.M Seed Crash Programe90 %मसूर की दाल4115
C.M Seed Crash Programe90 %Wheat2039
C.M Seed Crash Programe90 %मसूर की दाल4116
एकीकृत बीज ग्राम कार्यक्रम50 %Wheat4040
Integrated Seed Village Programe60 %मसूर की दाल40115
Integrated Seed Village Programe60 %GRAM40105
सब्सिडी पर प्रमाणित बीज वितरण (10 वर्ष से कम किस्म)50 %Wheat20039
Certified Seed Distribution on Subsidy (More Than 10 Year Variety)15 / KgWheat20039
मिनिकिट योजना80 %GRAM32105
मिनिकिट योजना80 %Lentils16115
मिनिकिट योजना80 %Matar32112
मिनिकिट योजना80 %MOONG8135
मिनिकिट योजना80 %URAD8135
मिनिकिट योजना80 %Sunflower Seeds2400
मिनिकिट योजना80 %Rai4110
मिनिकिट योजना80 %Sarso4110
Certified Subsidy Seed distribution programme50 %Matar4112
Certified Subsidy Seed distribution programme50 %Linseed4150
Certified Subsidy Seed distribution programme50 %Jau435.8

भारत एक कृृषि प्रधान देश है। इसके समुचित विकास के लिये कृृषि को आधुनिक एवं स्वाबलम्बी बनाने की आवश्यकता है। कृृषि उत्पादन के विभिन्न उपादानों में बीज सबसे प्रमुख उपादान है क्योंकि इसकी शुद्धता/अशुद्धता पर ही उत्पादन निर्भर करता है। शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज जहाॅं उत्पादन को 20-25ः बढ़ा सकते हैं, वहीं अशुद्ध बीज अन्य उपादानों के सुलभ होने के पश्चात्् भी फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख खाद्यान्न फसलों की उत्पादकता में वृृद्धि मुख्यतः इन फसलों के उन्नत प्रभेदों की उच्च गुणवत्ता के कारण हुआ है।

Bij Aavedan Bihar

गेहूं बीज ऑनलाइन

दुर्भाग्यवश बीज के महत्व को समझने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर उन्नत प्रभेदों के बीजों का प्रतिस्थापन दर धान के लिये 15ः और गेहॅॅूं के लिये लगभग 9ः था। उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये बीज प्रतिस्थापन दर बढ़ाने की आवश्यकता थी। उन्नत प्रभेदों के बीजों का समुचित मात्रा में उपलब्ध न होना, इसके अनेक कारणों में से एक प्रमुख कारण रहा है। अतः आवश्यकता थी कि बीज उत्पादन कार्यक्रम को सरकारी/कृृषि विश्वविद्यालय एवं ग्राम स्तर पर बीज उत्पादकों का समूह बना कर वृृहत स्तर पर चलाया जाय, ताकि क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को पूर्ति करने के साथ-साथ कृृषि उत्पादन को बढ़ाया जा सके।

Bij Aavedan Bihar-बीज अनुदान आवेदन

14,08,855                 2,495
आवेदन करें        बने बीज उत्पादक

नियम व शर्तें :

  • बीज का प्रयोग – खेती के अलावा किसी अन्य प्रयोजन में इस्तेमाल नहीं करूँगा।
  • फसल अवशेष को नहीं जलाऊंगा।
  • मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
  • होम डिलीवरी का शुल्क :- गेंहू – 2 .00 रू0 / किग्रा0 । दलहन एवं अन्य सभी फ़सल – 5 .00 रू0 / किग्रा0 ।

Bij Aavedan Bihar

घटकअनुदान की राशिफसलअधिकतम बीज सीमा (कि० ग्रा०)दर प्रति किग्रा.
मुख्यमंत्री बीज दुर्घटना कार्यक्रम90%गेहूं2040
मुख्यमंत्री बीज दुर्घटना कार्यक्रम90%चना8106
मुख्यमंत्री बीज दुर्घटना कार्यक्रम90%चना8105
मुख्यमंत्री बीज दुर्घटना कार्यक्रम90%मसूर की दाल4115
मुख्यमंत्री बीज दुर्घटना कार्यक्रम90%गेहूं2039
मुख्यमंत्री बीज दुर्घटना कार्यक्रम90%मसूर की दाल4116
एकीकृत बीज ग्राम कार्यक्रम50%गेहूं4040
एकीकृत बीज ग्राम कार्यक्रम60%मसूर की दाल40115
एकीकृत बीज ग्राम कार्यक्रम60%चना40105
सब्सिडी पर प्रमाणित बीज वितरण (10 वर्ष से कम किस्म)50%गेहूं20039
सब्सिडी पर प्रमाणित बीज वितरण (10 वर्ष से अधिक किस्म)15 / किग्रागेहूं20039
मिनिकिट योजना80%चना32105
मिनिकिट योजना80%मसूर की दाल16115
मिनिकिट योजना80%हत्या करना32112
मिनिकिट योजना80%MOONG8135
मिनिकिट योजना80%कार्यालय8135
मिनिकिट योजना80%सूरजमुखी के बीज2400
मिनिकिट योजना80%राय4110
मिनिकिट योजना80%Sarso4110
प्रमाणित सब्सिडी बीज वितरण कार्यक्रम50%हत्या करना4112
प्रमाणित सब्सिडी बीज वितरण कार्यक्रम50%अलसी का बीज4150
प्रमाणित सब्सिडी बीज वितरण कार्यक्रम50%पहले से ही435.8

बीज हेतु आवेदन यहाँ से करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *