BPSC TRE Result 2023 बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी खबर

BPSC TRE Result 2023: बहुत सारे अभ्यार्थियों के गलती के वजह से बीपीएससी शिक्षक भर्ती है रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है आपने सही पढ़ा बहुत ऐसे अभ्यर्थी है जो अपने ओएमआर शीट में सीरीज नहीं भरा है जिसके कारण से ओएमआर सही से स्कैनिंग नहीं हो पा रहा है उनका कितना मार्क आ रहा है यह पता नहीं चल रहा है इसी के लिए बीपीएससी के चेयरमैन ने यह फरमान जारी कर दिया गया है कि अगले बीपीएससी एग्जामिनेशन में अगर सीरीज या ओएमआर में कोई अन्य जानकारी नहीं भरा रहेगा तो इसके लिए मार्क काट लिया जाएगा

यह निर्देश जारी कर दिया गया है बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसरकी एवं ओएमआर शीट भी जारी कर दिया गया है अब अभ्यार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं एवं कैटेगरी वाइज कितना कटऑफ जाने वाला है इसका इंतजार कर रहे हैं

बिहार शिक्षक भर्ती 2023

इससे पहले आइए जानते हैं कि बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में कैटेगरी वाइज कितना कटऑफहेगा एक अनुमानित कटऑफ यहां हम बता रहे हैं सोशल मीडिया एवं अन्य जगहों से अभ्यर्थियों से राय लेने के बाद यह पता चला है कि जनरल कैटेगरी का लगभग 58 से 60 के बीच में कटऑफ जाने वाला है

एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 55 से 57 के बीच रहने वाला है तथा एससी और एसटी कैटेगरी का 45 से 50 के बीच रहने की संभावना है एवं ST का 47 से 50 के बीच रहेगा यह एक अनुमानित कटऑफ है, बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्दी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया जाएगा फिलहाल ओएमआर में अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए गलती को सुधार कर स्कैनिंग किया जा रहा है

आयोग द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त की 24, 25 और 26 तारीख को किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 1 लाख 70 हजार से ज्यादा भर्तियां होनी है

BPSC TRE Result 2023

BPSC TRE Result 2023

 

BPSC TRE Result 2023 15 अक्टूबर तक

बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद की हालिया पोस्ट के मुताबिक बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा 2023 परिणाम अक्टूबर के मध्य तक आने की संभावना है.हालांकि आयोग ने अब तक रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं बताई है

BPSC TRE Cut off 2023 बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कट ऑफ इतना मार्क आ रहा है तो हो जायेगा क्लियर

Probable BPSC Teacher Cut-off 2023

CategoryCut Off
GENERAL60
EBC55
SC45
ST50
EBC (F)53
GENERAL (F)55
SC (F)40
ST (F)50
Join TelegramClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *