Dream 11 Team Get First Rank: अगर आप ड्रीम टीम लगते है तो ये टीम जरूर लगायें आज के मैच में

Dream 11 Team Get First Rank: आइपीएल का 30वां मुकाबला आज को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (Lucknow super giants vs Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee ekana Stadium) में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया था।

वहीं, पिछले मुकाबले में गुजरात को राजस्थान ने 3 विकेट से मात दी थी। बता दें कि आइपीएल में पहली बार संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने पहली बार आइपीएल में गुजरात को हराया था।

इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। दोनों टीमों प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार हैं। लखनऊ में केएल राहुल जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाते हैं तो गेंदबाजी में रवि बिश्नोई कमाल दिखाते है। वहीं गुजरात की टीम में शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज शानदार लय में दिख रहे हैं और गेंदबाजी में राशिद खान जैसे जबरदस्त स्पिनर मौजूद हैं

Dream 11 Team Get First Rank

IPL Recent Points Table 2023

TeamPWLPts
Rajasthan Royals6428
Lucknow Super Giants6428
Chennai Super Kings6428
Gujarat Titans5326
Royal Challengers Bangalore6336
Mumbai Indians5326
Punjab Kings6336
Kolkata Knight Riders6244
Sunrisers Hyderabad6244
Delhi Capitals6152

Dream 11 Team Get First Rank लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटन्स

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा’

 

Also, Read-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *