Dream11 पर टीम कैसे बनाये – Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?

Dream11 ये एक prediction यानी अनुमान लगाने का game है।आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते. आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे। इसलिए आपको बहोत ही सोच समझ कर players select करने पड़ते है। क्योंकि कोनसा player कब खेल जाए और आपको match जीता दे ये कहा नही जा सकता। इसलिए ज्यादा तर लोग एक ही contest में एक से ज्यादा team लगाते है और अलग अलग players को select करते है। ताकि उनके जितने के chances बढ़ सके। अगर आपको भी dream11 में सही team बनाने की जानकारी चाहिए , तो आपको इस आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए जानते है dream11 पर team कैसे select करे।

Dream11 Prediction Dream11 Team Prediction

Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है. साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है।

Dream11-Team-kaise-Banaye

Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System

  1. जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से double हो जाते हैं.
  2. Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते हैं.
  3. Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0.5 point मिलते हैं.
  4. Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं.
  5. अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं.
  6. एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं.
  7. एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है.

Dream11 टीम बनाने का सही तरीका

Youtube पर आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जाते है जो आपकों हर मैच का पूरा Analysis प्रदान करते है जैसे

– मैच कहाँ खेला जाएगा
– पिच कैसी रहेगी
– पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
– कितने रन बन सकते है
– किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
– कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
– कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।

Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?

Player TypeMinimumMaximum
Wicket Keeper (WK)18
Battter18
All Rounder18
Bowler18
Dream 11 me point kaise milte hai

हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते हैं. इसमें अगर आपका चुना हुआ कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको दो गुना और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो 1.5 गुना पॉइंट मिलते हैं. इसमें बैट्समैन के पॉइंट रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी, सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं. वहीं, गेंदबाज के पॉइंट्स विकेट, मैडिन ओवर आदि के आधार पर तय होते हैं. फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर तय होते हैं. इसमें भी खिलाड़ी के हर काम के आधार पर पॉइंट निर्धारित है, जैसे विकेट के लिए 25 तो डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 या कैच के लिए 8 पॉइंट मिलते हैं. ऐसे आपके हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते जाते हैं. फिर सभी के पॉइंट काउंट होने के बाद आपको कुल पॉइंट मिलते हैं।

1) प्लेयर के रेकॉर्ड निकाले

सभी को My dream 11 cricket team
बनाने से पहले पहले प्लेयर के रेकॉर्ड निकालने जरूरी है ताकि आपको पता चले कि किस प्लेयर के रेकॉर्ड अच्छे है किसके कितने रन है कितने विकेट है ये पता करे उसे आप को क्रिकेट टीम बनाने मे  आसानी होगी  रेकॉर्ड निकालने के लिए आपको गुगल पर बहुत सारे वेबसाइट मिलेगी उनसे  आप आसानी से रेकॉर्ड निकाल सकते है । या आप हमे फॉलो करे हम आपको रेकॉर्ड निकाल कर दे सकते है ।

2) Dream11 टीम कैसे बनाये

जब  आप टीम बनाए तब  आपको एक बैलेंस रखना जरूरी है इसके लिए आप 4 बॉलर सिलेक्ट करे ओर 4 बैट्समैन सिलेक्ट करे हो सके तो 3 ऑलराउंडर सिलेक्ट करे ताकि आपको जादा पॉइंट मिले ।अगर आप बड़ी लीग खेल रहे है तो  अपने टिम मे नये प्लेयर जरूर ले  इससे आपके जीतने के चांसेज ज्यादा होते है।

3) कैप्टन ओर वाइस कैप्टन कैस सिलेक्ट करे

कैप्टन ओर वाइस कैप्टन  सिलेक्ट करने के लिए पहले 4 या 5 ऐसे प्लेयर सिलेक्ट कर के रखे जिनके रेकॉर्ड ओर फॉर्म  अच्छी हो । छोटी लीग के लिए हमेशा जीन प्लेयर की रेकॉर्ड ओर फॉर्म  अच्छी हो उसे ही बनाए ।
बडी लीग मैच के लिए  आपको कुछ  अलग तरह के कैप्टन ओर वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने होगे जो दुसरो से अलग होगे ।

4) लीग मैच कैस जॉइन करे

हम देखते है कि सभी लोग बड़ी लीग जॉइन करते है मगर  आपको जादा छोटे लीग जॉइन करने चाहिए जिसमे कम से कम 3 या 150 लोग हो वही लीग जॉइन करे। अगर आप बडी लीग खेलना चाहते है तो 66 टीम बनाकर खेल जो अलग अलग होनी चाहिए ।

5) लीग कब जॉइन करे

आप लीग मैच कभी भी मैच शुरू होने से पहले जॉइन कर सकते है । पर मैच लीग जॉइन करने से पहले आप एक बेकार टीम चुन के रखे  ओर उससे लीग जॉइन करे
ओर उसके बाद मैच शुरू होने से पहले टीम बदल दे इससे  आपके जीतने के चांसेज जादा होते है ।

6) कुछ ओर टिप्स

आप मैच हमेशा ना खेला करे हफ्ते मे 3 या 4 मैच ही खेले ओर वही मैच खेले जिसकी आपको जानकारी हो। जादा पैसा ना खर्च करे।बोनस का इस्तेमाल कर के ही मैच खेले । आपको मैच आइपीएल के दिन मे खेला करे उन दिनो मे जादा My dream 11 खेला जाता है ।ओर जादा पैसे कमा सकते है ।

Dream 11 पर बेस्ट प्लेयर कैसे चुने

Dream 11 पर अच्छे प्लेयर को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है अक्सर ज्यादातर लोग इसी जगह पर गलती कर देते है इसके कारण वो बार बार मैच में हार जाते है लेकिन हम आपको जो तरीका बता रहे है वहां से आप बेहतरीन प्लेयर के बारे में जान सकते है जो मैच में अच्छा परफोर्म दे सकते है इसके साथ ही आपको मैच के बारे में अन्य कई तरह की बेहतरीन जानकारी इस तरीके से पता चल जाती है इसके लिए आप यह तरीके अपना सकते है.

YouTube पर रिसर्च करें

एक परफेक्ट टीम बनाने के लिए YouTube आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी इसमें आपको किसी भी मैच से जुडी कई तरह की जानकारी बिलकुल फ्री में मिल जाती है जिसकी मदद से आप आसानी से एक मेगा कांटेस्ट भी जीत सकते है इसके लिए हम आपको जो डिटेल्स बता रहे है उन्हें मैच शुरू होने से पहले YouTube पर सर्च जरुर कर ले.

  • मैच कहाँ खेला जाएगा
  • पिच कैसी रहेगी
  • कितने रन बन सकते है
  • किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
  • कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
  • कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि
  • पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए

Dream11 से पैसे कैसे कमाये ?

टीम बनाकर अगर आप dream11 से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे अच्छा और तरिका है हां हम dream11 मे टीम बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन dream11 मे टीम बनाने के साथ साथ आपको इसमे पैसे लगाने पड़ते जो Amount ज्यादातर 50रू से नीचे होते है तभी आप कोई भी contest मे participate करके पैसे कमा सकते है।

ड्रीम11 के मालिकहर्ष जैन (को-फाउंडर)
डाउनलोड संख्या13.6+ करोड़ यूजर
रेटिंग और रिव्यु4.7+ स्टार रेटिंग्स (2.95M+ Reviews)
साइन अप बोनसफ्री में 100-500 रुपए (रेफेरल लिंक द्वारा)
ड्रीम इलेवन इनाम राशिअधिकतम 5 करोड़ रुपए (1ST रैंक लाने पर)
मेगा कांटेस्ट एंट्री फीसमात्र 4 रुपये से शुरू
रेफरल प्रोग्रामप्रति इनवाईट ₹500 तक (एंट्री फीस का 10% अमाउंट)
ड्रीम11 रेफर कोडरेफर करने पर ₹200 मिलेगा
पेमेंट लेने का तरीकाइंस्टेंट बैंक ट्रान्सफर, UPI विथड्रावल
ड्रीम 11 डाउनलोड लिंकयहाँ पर क्लिक करिए»

बैट्समैन के पॉइंट Batsman Points Table

Batting Points (बैट्समैन के पॉइंट )T20ODITest
Run+1+1+1
Boundary Bonus (4)+1+1+1
Six Bonus (6)+1+2+2
30 Runs Bonus+2No PointNo Point
50 Runs Bonus+8+4+4
100 Runs Bonus16+8+8
0 Run Out (All Batsman)-2–3–4

गेंदबाज के पॉइंट्स Bowling Points Table

Bowling Points (गेंदबाज के पॉइंट्स)T20ODITest
Wicket+25+25+16
LBW Out Bonus+8+8+8
3 Wicket Bonus+4No PointNo Point
4 Wicket Bonus+8+4+4
5 Wicket Bonus+16+8+8
Maiden Over (0 Run Over)+12+4No Point

फील्डर के पॉइंट Fielding Points Table

Fielding Points (फील्डर के पॉइंट्स)T20ODITest
Catch+8+8+8
3 Catch Bonus+4+4No Point
Stumping+12+12+12
Run Out (Direct Hit) (1 Player )+12+12+12
Run Out ( Not a direct Hit) (2 Player )+6+6+6

फील्डर के पॉइंट Other Points Table

Other PointsT20ODITest
Captain (कैप्टन)2x (Double)2x (Double)2x (Double)
vice – Captain (वाइस कैप्टन)1.5x1.5x1.5x
Lineup (Start)+4+4+4

Indian T20 Fantasy Premier League

  • Chennai Super Kings
  • Delhi Capitals
  • Gujarat Titans
  • Kolkata Knight Riders
  • Lucknow Super Giants
  • Mumbai Indians
  • Punjab Kings
  • Rajasthan Royals
  • Royal Challengers Bangalore
  • Sunrisers Hyderabad

यह सभी जानकारी आपको YouTube पर आसानी से देखने के लिए मिल जाएगी और कई लोग YouTube पर बेहतरीन टीम suggest भी करते है ऐसे में आप चाहे तो उनकी बतायी गयी टीम को भी सेलेक्ट कर सकते है इससे आपको किसी भी मैच में बेहतरीन टीम बनाने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

CHENNAI SUPER KINGS

MS Dhoni (c), Devon Conway, Ruturaj Gaikwad, Ambati Rayudu, Subhranshu Senapati, Moeen Ali, Shivam Dube, Rajvardhan Hangargekar, Dwaine Pretorius, Mitchell Santner, Ravindra Jadeja, Tushar Deshpande, Matheesha Pathirana, Simarjeet Singh, Deepak Chahar, Prashant Solanki, Maheesh Theekshana, Ajinkya Rahane, Ben Stokes, Shaik Rasheed, Nishant Sindhu, Sisanda Magala, Ajay Mandal, Bhagath Varma, Akash Singh.

UJARAT TITANS

Hardik Pandya (c), Shubman Gill, David Miller, Abhinav Manohar, Sai Sudharsan, Wriddhiman Saha, Matthew Wade, Rashid Khan, Rahul Tewatia, Vijay Shankar, Mohammed Shami, Alzarri Joseph, Yash Dayal, Pradeep Sangwan, Darshan Nalkande, Jayant Yadav, R. Sai Kishore, Noor Ahmad, Kane Williamson, Odean Smith, KS Bharat, Shivam Mavi, Urvil Patel, Joshua Little, Mohit Sharma.

MUMBAI INDIANS

Rohit Sharma (c), Tim David, Ramandeep Singh, Tilak Varma, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Tristan Stubbs, Dewald Brevis, Jofra Archer, Arjun Tendulkar, Arshad Khan, Kumar Kartikeya, Hrithik Shokeen, Jason Behrendorff, Akash Madhwal, Cameron Green, Piyush Chawla, Duan Jansen, Vishnu Vinod, Shams Mulani, Nehal Wadhera, Raghav Goyal, Sandeep Warrier.

ROYAL CHALLENGERS BANGALORE

Faf du Plessis (c), Virat Kohli, Suyash Prabhudessai, Rajat Patidar, Dinesh Karthik, Anuj Rawat, Finn Allen, Glenn Maxwell, Wanindu Hasaranga, Shahbaz Ahmed, Harshal Patel, David Willey, Karn Sharma, Mahipal Lomror, Mohammed Siraj, Josh Hazlewood, Siddarth Kaul, Akash Deep, Reece Topley, Himanshu Sharma, Michael Bracewell, Manoj Bhandage, Rajan Kumar, Avinash Singh, Sonu Yadav.

KOLKATA KNIGHT RIDERS

Nitish Rana (c), Rahmanullah Gurbaz, Venkatesh Iyer, Andre Russell, Sunil Narine, Shardul Thakur, Lockie Ferguson, Umesh Yadav, Tim Southee, Harshit Rana, Varun Chakravarthy, Anukul Roy, Rinku Singh, N. Jagadeesan, Vaibhav Arora, Suyash Sharma, David Wiese, Kulwant Khejroliya, Litton Das, Mandeep Singh, Shakib Al Hasan.

PUNJAB KINGS

Shikhar Dhawan (c), Shahrukh Khan, Matthew Short, Prabhsimran Singh, Bhanuka Rajapaksa, Jitesh Sharma, Raj Bawa, Rishi Dhawan, Liam Livingstone, Atharva Taide, Arshdeep Singh, Baltej Singh, Nathan Ellis, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Harpreet Brar, Sam Curran, Sikandar Raza, Harpreet Bhatia, Vidwath Kaverappa, Mohit Rathee, Shivam Singh.

RAJASTHAN ROYALS

Sanju Samson (c), Yashasvi Jaiswal, Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Jos Buttler, Dhruv Jurel, Riyan Parag, Sandeep Sharma, Trent Boult, Obed McCoy, Navdeep Saini, Kuldeep Sen, Kuldip Yadav, R Ashwin, Yuzvendra Chahal, KC Cariappa, Jason Holder, Donovan Ferreira, Kunal Rathore, Adam Zampa, KM Asif, Murugan Ashwin, Akash Vashisht, Abdul P A, Joe Root.

DELHI CAPITALS

David Warner (c), Prithvi Shaw, Ripal Patel, Rovman Powell, Sarfaraz Khan, Yash Dhull, Mitchell Marsh, Lalit Yadav, Axar Patel, Anrich Nortje, Chetan Sakariya, Kamlesh Nagarkoti, Khaleel Ahmed, Lungi Ngidi, Mustafizur Rahman, Aman Khan, Kuldeep Yadav, Praveen Dubey, Vicky Ostwal, Ishant Sharma, Phil Salt, Mukesh Kumar, Manish Pandey, Rilee Rossouw, Abishek Porel.

LUCKNOW SUPER GIANTS

KL Rahul (c), Ayush Badoni, Karan Sharma, Manan Vohra, Quinton de Kock, Marcus Stoinis, Krishnappa Gowtham, Deepak Hooda, Kyle Mayers, Krunal Pandya, Avesh Khan, Mohsin Khan, Mark Wood, Mayank Yadav, Ravi Bishnoi, Nicholas Pooran, Jaydev Unadkat, Yash Thakur, Romario Shepherd, Daniel Sams, Amit Mishra, Prerak Mankad, Swapnil Singh, Naveen-ul-Haq, Yudhvir Charak.

SUNRISERS HYDERABAD

Aiden Markram (c), Abdul Samad, Rahul Tripathi, Glenn Phillips, Abhishek Sharma, Marco Jansen, Washington Sundar, Fazalhaq Farooqi, Kartik Tyagi, Bhuvneshwar Kumar, T. Natarajan, Umran Malik, Harry Brook, Mayank Agarwal, Heinrich Klaasen, Adil Rashid, Mayank Markande, Vivrant Sharma, Samarth Vyas, Sanvir Singh, Upendra Yadav, Mayank Dagar, Nitish Kumar Reddy, Akeal Hosein, Anmolpreet Singh.

x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *