Dream11 Team kaise Banaye ये एक prediction यानी अनुमान लगाने का game है।आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते। आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे। इसलिए आपको बहोत ही सोच समझ कर players select करने पड़ते है। क्योंकि कोनसा player कब खेल जाए और आपको match जीता दे ये कहा नही जा सकता। इसलिए ज्यादा तर लोग एक ही contest में एक से ज्यादा team लगाते है और अलग अलग players को select करते है। ताकि उनके जितने के chances बढ़ सके। अगर आपको भी dream11 में सही team बनाने की जानकारी चाहिए , तो आपको इस आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए जानते है dream11 पर team कैसे select करे।
RBI Ki Guidelines : आपके पास भी है 500 और 2000 के नोट तो जान लें RBI की नई गाइडलाइन
Dream 11 Kya Hai?
Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं। इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है। साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं। इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है।
India vs New Zealand, New Zealand in India, 2st ODI Match
Jan 21, Sat
India vs New Zealand, 2nd ODI
- New Zealand tour of India, 2023
- Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
- 2:00 PM
- 08:30 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
Jan 24, Tue
Dream11 Team kaise Banaye – India vs New Zealand, 3rd ODI
- New Zealand tour of India, 2023
- Holkar Cricket Stadium, Indore
- 2:00 PM
08:30 AM GMT / 02:00 PM LOCAL
Dream11 Team kaise Banaye- Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System
- जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से double हो जाते हैं।
- Vice captain के point 1।5 से multiply हो जाते हैं।
- Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0।5 point मिलते हैं।
- Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं।
- अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं।
- एक चौका मारने पर 0।5 point मिलते हैं।
- एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है।
Supervisor Recruitments 2023 सुपरवाइजर भर्ती आवेदन शुरू इक्षुक आवेदक यहाँ से भरे फॉर्म
Dream11 टीम बनाने का सही तरीका
Youtube पर आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जाते है जो आपकों हर मैच का पूरा Analysis प्रदान करते है जैसे
- – मैच कहाँ खेला जाएगा
- – पिच कैसी रहेगी
- – पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
- – कितने रन बन सकते है
- – किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
- – कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
- – कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।
Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?
हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते हैं। इसमें अगर आपका चुना हुआ कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको दो गुना और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो 1।5 गुना पॉइंट मिलते हैं। इसमें बैट्समैन के पॉइंट रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी, सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं। वहीं, गेंदबाज के पॉइंट्स विकेट, मैडिन ओवर आदि के आधार पर तय होते हैं। फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर तय होते हैं। इसमें भी खिलाड़ी के हर काम के आधार पर पॉइंट निर्धारित है, जैसे विकेट के लिए 25 तो डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 या कैच के लिए 8 पॉइंट मिलते हैं। ऐसे आपके हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते जाते हैं। फिर सभी के पॉइंट काउंट होने के बाद आपको कुल पॉइंट मिलते हैं।
प्लेयर के रेकॉर्ड निकाले
सभी को My dream 11 cricket team
बनाने से पहले पहले प्लेयर के रेकॉर्ड निकालने जरूरी है ताकि आपको पता चले कि किस प्लेयर के रेकॉर्ड अच्छे है किसके कितने रन है कितने विकेट है ये पता करे उसे आप को क्रिकेट टीम बनाने मे आसानी होगी रेकॉर्ड निकालने के लिए आपको गुगल पर बहुत सारे वेबसाइट मिलेगी उनसे आप आसानी से रेकॉर्ड निकाल सकते है । या आप हमे फॉलो करे हम आपको रेकॉर्ड निकाल कर दे सकते है ।
Dream11 टीम कैसे बनाये
जब आप टीम बनाए तब आपको एक बैलेंस रखना जरूरी है इसके लिए आप 4 बॉलर सिलेक्ट करे ओर 4 बैट्समैन सिलेक्ट करे हो सके तो 3 ऑलराउंडर सिलेक्ट करे ताकि आपको जादा पॉइंट मिले ।अगर आप बड़ी लीग खेल रहे है तो अपने टिम मे नये प्लेयर जरूर ले इससे आपके जीतने के चांसेज ज्यादा होते है।
कैप्टन ओर वाइस कैप्टन कैस सिलेक्ट करे
कैप्टन ओर वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने के लिए पहले 4 या 5 ऐसे प्लेयर सिलेक्ट कर के रखे जिनके रेकॉर्ड ओर फॉर्म अच्छी हो । छोटी लीग के लिए हमेशा जीन प्लेयर की रेकॉर्ड ओर फॉर्म अच्छी हो उसे ही बनाए ।
बडी लीग मैच के लिए आपको कुछ अलग तरह के कैप्टन ओर वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने होगे जो दुसरो से अलग होगे ।
लीग मैच कैस जॉइन करे
हम देखते है कि सभी लोग बड़ी लीग जॉइन करते है मगर आपको जादा छोटे लीग जॉइन करने चाहिए जिसमे कम से कम 3 या 150 लोग हो वही लीग जॉइन करे। अगर आप बडी लीग खेलना चाहते है तो 66 टीम बनाकर खेल जो अलग अलग होनी चाहिए ।
लीग कब जॉइन करे
आप लीग मैच कभी भी मैच शुरू होने से पहले जॉइन कर सकते है । पर मैच लीग जॉइन करने से पहले आप एक बेकार टीम चुन के रखे ओर उससे लीग जॉइन करे
ओर उसके बाद मैच शुरू होने से पहले टीम बदल दे इससे आपके जीतने के चांसेज जादा होते है ।
कुछ ओर टिप्स
आप मैच हमेशा ना खेला करे हफ्ते मे 3 या 4 मैच ही खेले ओर वही मैच खेले जिसकी आपको जानकारी हो। जादा पैसा ना खर्च करे।बोनस का इस्तेमाल कर के ही मैच खेले । आपको मैच आइपीएल के दिन मे खेला करे उन दिनो मे जादा My dream 11 खेला जाता है ।ओर जादा पैसे कमा सकते है
Dream 11 पर बेस्ट प्लेयर कैसे चुने
Dream 11 पर अच्छे प्लेयर को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है अक्सर ज्यादातर लोग इसी जगह पर गलती कर देते है इसके कारण वो बार बार मैच में हार जाते है लेकिन हम आपको जो तरीका बता रहे है वहां से आप बेहतरीन प्लेयर के बारे में जान सकते है जो मैच में अच्छा परफोर्म दे सकते है इसके साथ ही आपको मैच के बारे में अन्य कई तरह की बेहतरीन जानकारी इस तरीके से पता चल जाती है इसके लिए आप यह तरीके अपना सकते है।
Dream11 Team kaise Banaye- YouTube पर रिसर्च करें
एक परफेक्ट टीम बनाने के लिए YouTube आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी इसमें आपको किसी भी मैच से जुडी कई तरह की जानकारी बिलकुल फ्री में मिल जाती है जिसकी मदद से आप आसानी से एक मेगा कांटेस्ट भी जीत सकते है इसके लिए हम आपको जो डिटेल्स बता रहे है उन्हें मैच शुरू होने से पहले YouTube पर सर्च जरुर कर ले।
- मैच कहाँ खेला जाएगा
- पिच कैसी रहेगी
- कितने रन बन सकते है
- किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
- कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
- कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि
- पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
Dream11 से पैसे कैसे कमाये ?
टीम बनाकर अगर आप dream11 से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे अच्छा और तरिका है हां हम dream11 मे टीम बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन dream11 मे टीम बनाने के साथ साथ आपको इसमे पैसे लगाने पड़ते जो Amount ज्यादातर 50रू से नीचे होते है तभी आप कोई भी contest मे participate करके पैसे कमा सकते है।
NSP Payment Status: यहाँ चेक करें पेमेंट स्टेटस, सभी लोग यही से कर रहा है चेक क्या आपने अभी तक क्या
Indian T20 Fantasy Premier League
- Chennai Super Kings
- Delhi Capitals
- Gujarat Titans
- Kolkata Knight Riders
- Lucknow Super Giants
- Mumbai Indians
- Punjab Kings
- Rajasthan Royals
- Royal Challengers Bangalore
- Sunrisers Hyderabad
यह सभी जानकारी आपको YouTube पर आसानी से देखने के लिए मिल जाएगी और कई लोग YouTube पर बेहतरीन टीम suggest भी करते है ऐसे में आप चाहे तो उनकी बतायी गयी टीम को भी सेलेक्ट कर सकते है इससे आपको किसी भी मैच में बेहतरीन टीम बनाने में काफी ज्यादा आसानी होगी।
Important Links
Apply Online ![]() | Click Here |
Join Telegram ![]() | Click Here |
Home Page ![]() | Click Here |
Official Website![]() | Click Here |
- Bihar Udyami Yojana 2023: बिहार सरकार दे रही है ₹10 लाख का लोन, जाने पूरी योजना व आवेदन प्रक्रिया
- Beneficiaries List PM Kisan 2023: अभी देख लें अपना नाम सूचि में 13वी Installment Check Now
- पंचायती राज विभाग भर्ती : 21000 से अधिक क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन