ड्रीम 11 पर IPL टीम बनाकर रातों-रात बदली किस्मत, मां-बेटे की जोड़ी ने जीते 2 करोड़

पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के 9वीं के छात्र अभिनय कुमार ने अपनी मां के साथ Dream 11 पर IPL Team बनाकर 2 करोड़ की राशि जीत ली। अभिनय ने कुल 11 Team बनाई थी। जिसमें 8वीं Team पर रही। कहते है कि किस्मत कब चमक जाए ये कोई नहीं जानता, और ऐसा ही कुछ हुआ पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के रहने वाले अभिनय कुमार के साथ जो रातों-रात 2 करोड़ रुपए जीत गए।

इस जीत में उनकी मां का भी हाथ रहा। दरअसल संजय कुमार के बेटे अभिनय कुमार ने अपनी मां के साथ फैंटेसी गेम ऐप Dream 11 पर Team बनाई थी।बीते मंगलवार को गुजरात टाइटन और मुम्बई इंडियन के बीच खेले गए IPL मैच के दौरान अभिनय ने Dream 11 में अपनी Team बनाकर दांव लगाया था ।

IPL Dream 11 Winner

मां-बेटे की जोड़ी बनी चैंपियन

अभिनय की मां सारिका गुप्ता ने बताया कि वो और उसके बेटे ने Dream 11 में कुल 11 Team लगाई थी। जिसमें 8वें नंबर की Team 845.5 अंकों के साथ टॉप पर रही और उसे दो करोड़ का ईनाम मिला। अभिनय गुप्ता ने बताया कि पिछले 17 दिनों से वह Dream 11 पर लगातार Team लगा रहा था । उसने बताया कि Dream 11 में जीते गये दो करोड़ में टैक्स काटकर उसके खाते में एक करोड़, 97 लाख 81 हजार 816 रुपए भेज दिए गए हैं।

17 दिनों से Dream 11 पर बना रहे थे Team

गृहणी सारिका गुप्ता के पुत्र अभिनव गुप्ता कक्षा 9वीं में पढ़ता हैं। उन्होंने बताया कि 17 दिन पहले बेटे से Team बनाना सीखा था । भवानीपुर की रहने वाली गृहणी सारिका गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट में उनकी जरा भी रूचि नहीं थी और  ना ही उन्हें पहले क्रिकेट देखना पसंद था । मगर बेटे की जिद के कारण 17 दिन पहले उन्होंने IPL Dream 11 में बेटे से Team बनाना सीखा

कुछ दिन बाद बेटे के साथ मिलकर बेटे की अभिनव गुप्ता नाम की आईडी से Team पर दांव लगाना शुरू किया । वे कहती हैं कि पिछले 17 दिनों से किचन में कम और IPL Dream 11 में ज्यादा समय देने लगीं । कभी बेटा दांव लगाता तो कभी वे Team बनाती। कभी Team उनकी पसंद की होती तो बेटा दांव लगाता था ।

टॉप पर रही 8वीं Team, 2 करोड़ की राशि जीती

पिछले 17 दिनों में उन्होंने इस दौरान कई मैच खेले । इसमें उन्हें किसी में जीत में मिली तो किसी में हार का मुंह देखना पड़ा । हालांकि मंगलवार को IPL Dream 11 मैच के दौरान मां-बेटे ने कुल 11 Team बनाई। जिसमें से मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए मैच में 8वें नंबर की Team ने मां बेटे की किस्मत बदल कर रख दी । देश भर के हजारों प्लेयर्स के बीच इनकी Team 845.5 अंकों के साथ देश की शीर्ष Team बन गई और 2 करोड़ की राशि जीत ली।

Alos, Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *