Jio 61 Rupees Plan: सावन के अवसर पर जिओ ने लांच किया शानदार प्लान, 61 रूपये में पुरे महीने

Jio 61 Rupees Plan: भारत में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियां हर दिन नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती हैं. हर कंपनी अपने रिचार्ज प्लान से यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान लाते हैं जो किफायती हो और उनमें उन्हें बहुत सारे बेनिफिट मिले. भारती एयरटेल (Airtel) व जियो दोनों के पास डेटा टॉपअप रिचार्ज प्लान मौजूद है.

ग्राहकों के लिए लाया गया है टॉप अप प्लान 

दोनों ही कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के अनुसार टॉपअप प्लान को परिवर्तित करती रहती हैं. टॉप अप प्लान में एयरटेल की तरफ से 49 रुपए का टॉप अप प्लान दिया जा रहा है. Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को डेटा मिलता है. जो भी यूजर डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वह इस टॉप अप प्लान को चुन सकते हैं. जियो का डेटा टॉप अप प्लान 61 रुपये में मिलता है. आइए दोनों कंपनियों के टॉप अप प्लान की विशेषताएं जानते हैं.

Jio 61 Rupees Plan

Jio 61 Rupees Plan

Airtel Top Up Plan

भारती एयरटेल यूजर्स को 49 रुपये का डेटा टॉपअप प्लान ऑफर कर रहा है. Airtel के 49 रुपये में एयरटेल 6GB डेटा प्रदान कर रहा है. यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना है कि इस प्लान की वैधता केवल  एयरटेल अब भारत के 3000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में 4G और 5G की सुविधा लांच कर चुका है.

School Holidays July Month :- बड़ी खबरें है बेहद जरूरी, बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज।

Jio 61 Rupees Plan 2023

Jio True 5G टॉप अप प्लान की कीमत 61 रुपये है।ल. इस प्लान में ग्राहकों को 10GB डेटा मिलता है. इस प्लान में पहले 6 जीबी डाटा दिया जाता था पर अब इस प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट में बढ़ोतरी की गई है.  अब इसमें कुल 10 जीबी डेटा मिलता है. Jio True 5G की सर्विस देश के 3,000 शहरों में उपलब्ध है.

कौन सा Plan है बेस्ट 

अगर प्लान लेने के बारे में बात करें तो यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसीरिज या ऑफिस के काम के लिए ज्यादा डेटा चाहिए होता है. जियो का प्लान एयरटेल के प्लान की अपेक्षा 12 रुपये महंगा है लेकिन इसमें आपको 4GB डेटा भी अतिरिक्त मिलता है.  एयरटेल 6GB डेटा दे रहा है जबकि जियो 61 रुपये में 10GB डेटा प्रदान कर रहा है. आप अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं.

Join Us on Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *