बिहार में कृषि विभाग की कोई भी योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण कराना आवश्यक होता है आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कैसे किसान पंजीकरण किया जाता है एवं किसान पंजीकरण करते समय आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट रहना चाहिए ताकि आपका किसान पंजीकरण सक्सेसफुल तरीके से हो कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ के लिए किसान पंजीकरण रहना आवश्यक है
किसान पंजीकरण संख्या क्या है?
किसान पंजीकरण संख्या 13 अंकों का एक यूनिट आईडी होता है जो प्रत्येक किसान का पंजीकरण संख्या कहलाता है पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित विधियों के माध्यम से किसान पंजीकरण संख्या प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको ऐसा लगता है मेरा पंजीकरण हो चुका है तो आप अपने पंजीकरण संख्या Know Your Registration यहां से पता कर सकते हैं
Documents for Kisan Panjikaran
- आधार कार्ड
- किसान के नाम से बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
How to Do Farmer Registration-किसान पंजीकरण
कृषि विभाग बिहार सरकार अधिकारी की वेबसाइट पर किसान पंजीकरण करने का 2 तरीकों से किया जा सकता है 1st Method- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो ओटीपी वेरिफिकेशन से किसान पंजीकरण करना बहुत ही आसान है 2nd Method- दूसरा तरीका है मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होने के कारण बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन वेरिफिकेशन के माध्यम से किसान पंजीकरण किया जाता है किसान पंजीकरण के नीचे देखें
- ????किसान पंजीकरण हेतु किसी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- ????पंजीकरण करें पर क्लिक करें
- आधार मोबाइल नंबर पंजीकृत पंजीकृत है तो वह OTP Verification चुने
- नहीं है तो बायोमेट्रिक सेलेक्ट करें आधार में लिखा हुआ नाम दर्ज करें एवं आधार संख्या दर्ज करें
- Capter पर क्लिक करें
- Application Form खुलने के बाद किसान का प्रकार चुने
- फॉर्म में सभी जानकारी जैसे किसान का नाम,पिता का नाम,ब्लाक,डिस्ट्रिक,गवां का नाम भरें
- Mobile Number दर्ज करें
- Bank Account and IFSC Code दर्ज करें
- Register Button पर क्लिक करें
रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्टर कर सकते हैं रजिस्टर हो जाने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा जिसे प्रिंटआउट करके सुरक्षित रख ले
Kisan Panjikaran | यहाँ क्लीक करें |
DBTBihar | Home |
Dbt