Mobile Full Charged: कई लोगों के लिए रात के समय फोन को चार्ज करना सुविधाजनक ऑप्शन होता है, लेकिन फोन को 6 से 8 घंटे तक चार्ज करना कितना सही है क्या आप इसके बारे में कुछ जानते हैं? कई लोग दिन में फोन चार्ज करते हैं। तो कई लोग पूरी रात के लिए फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं। चार्जिंग पर फोन को लगाकर लोग सो भी जाते हैं।
लगता है कि सुबह उठेंगे तो मस्त फोन चार्ज मिलेगा। हो सकता है कि आप भी ऐसा करते हों, लेकिन यह आदत अपने साथ कई सवाल भी लाती है, जैसे कि क्या इससे बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी? या फिर मोबाइल में विस्फोट का खतरा बना रहेगा? 100% चार्ज हो जाने के बाद फोन का क्या होगा? इसी तरह के कई सवाल जो आपके दिमाग में आते हैं, उनके जवाब आज हम देने जा रहे हैं।
Latest Mobile Phones Under 10 Thousand – 60% off
रात को फोन चार्जिंग पर लगाना
कई लोगों के लिए रात के समय फोन चार्ज करना सुविधाजनक ऑप्शन होता है। इससे रात में फोन पूरा चार्ज हो जाता है और फिर पूरा दिन इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, आप सोते तो 6 से 8 घंटे के लिए हो, लेकिन फोन को चार्ज होने में इतना समय नहीं लगता है। ऐसे में फोन को 6 से 8 घंटे तक चार्ज करना कितना सही है? फोन जब कुछ मिनटों में ही 100% चार्ज हो जाता है, तो उसके बाद भी फोन को चार्जिंग से लगाए रखने पर क्या होता है?
Mobile Full Charged- 100% चार्जिंग होने पर क्या होता है?
किसी फोन को स्मार्टफोन ऐसे ही नहीं कहा जाता है। ये वाकई स्मार्ट हो चुके हैं। जैसे ही 100% चार्जिंग हो जाती है आपका स्मार्टफोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है। हालांकि, पुराने मोबाइल फोन्स के साथ ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब स्मार्टफोन में ऐसी चार्जिंग सर्किट लगी होती है जो बैटरी 100% चार्ज होने के बाद सप्लाई लेना बंद कर देती है। स्मार्टफोन में मिलने वाला स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर इतना स्मार्ट होता है कि मोबाइल बैटरी के फुल होने पर चार्जिंग बंद कर देता है। इसके बाद जैसे ही बैटरी 90% पर आ जाती है तो फिर से चार्जिंग शुरू कर देता है।
Samsung Galaxy M33 5G (Emerald Brown, 6GB, 128GB Storage) | 6000mAh Battery | Upto 12GB RAM with RAM Plus | Travel Adapter to be Purchased Separately
मोबाइल का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए
सायद आप नहीं जानते होंगे आपके एंड्राइड मोबाइल के बैकग्राउंड में सभी मोबाइल एप्स चलते है जिसके वजह से आपके मोबाइल का डाटा खर्च होता है और ज्यादा डाटा खर्च होने से आपके मोबाइल का बैटरी जल्दी ख़तम होता है आपने गोर किया होगा जब आप मोबाइल में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तभी आपके मोबाइल की बैटरी बहोत जल्दी ख़तम हो जाता है लेकिन अगर आप बिना नेट के फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो फ़ोन की बैटरी काफी लम्बी चलते है तो ये बैकग्राउंड में चल रहे मोबाइल एप्स की वजह से होता है आपके बैटरी खाते है
मोबाइल हैंग प्रॉब्लम ठीक कैसे करे
तो ऐसे में आप उन सरे एप्स जिनको आप चाहते है की बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल न करे तो आप उन सभी ईपीएस के बैकग्राउंड डाटा रेस्ट्रिक्ट (Background data restrict) यानि बंद कर सकते है जिसके वजह से आपके मोबाइल का बैटरी सेव होगा और मोबाइल डाटा भी और आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) बढ़ जाएगी पहले से ज्यादा तो इसके लिए दिए गए स्टेप्स फॉलो करे
- मोबाइल की settings में जाये
- अब data usage पे क्लिक करे
- अब Background data पे क्लिक करे
- अब जिस एप्स एप डाटा टर्न ऑफ़ करना चाहते है उसे बंद करे
PM Kisan Yojna Village farmer List![]() | Click Here |
Join Telegram ![]() | Click Here |
Home Page ![]() | Click Here |
Official Website![]() | Click Here |
Direct Link To Check New Beneficiary List | Click Here |