PM Kisan Yojana News 2023 इन किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का पैसा, सरकार ने अचानक बदले नियम

PM Kisan Yojana News 2023: PM किसान योजना का पैसा जल्दी ही किसानों के खाते में आ जायेगा पर सरकार ने हाल ही में इस योजना के नियम को लेकर बदलाव किये है। और इस बदलाव के बाद इन किसानों को नहीं मिलेगा इस स्कीम का पैसा प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त में और देरी हो सकती है। दरअसल, इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नया आदेश जारी क‍िया गया है। इस आदेश के लागू होने से देश के करोड़ों क‍िसान प्रभाव‍ित हो सकते हैं। अकेले उत्‍तर प्रदेश में ही 50 लाख से ज्‍यादा क‍िसानों को 13वीं क‍िस्‍त नहीं म‍िलने की उम्‍मीद है।

PM Kisan Yojana News 2023

PM Kisan Yojana News 2023 केंद्र की तरफ से नया न‍िर्देश

सरकार की तरफ से पहले भी कहा जा चुका है क‍ि ई-केवाईसी, भू-लेख औ आधार सीड‍िंग कराने वाले क‍िसानों को ही पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि का फायदा द‍िया जाएगा। प‍िछले द‍िनों कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने भी इस बारे में संसद में जानकारी दी थी। अब इस बारे में केंद्र की तरफ से नया न‍िर्देश जारी हुआ है। उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्‍य सच‍िव कृष‍ि देवेश चतुर्वेदी ने इस बारे में राज्‍य के सभी ज‍िलाध‍िकार‍ियों, मुख्‍य व‍िकास अध‍िकार‍ियों और कृष‍ि उपन‍िदेशकों को आदेश द‍िया है।

PM Kisan Yojana News 2023- 65 लाख क‍िसानों का ही हुआ भूलेख सत्‍यापन

उन्‍होंने आदेश में कहा है क‍ि 31 जनवरी तक सभी क‍िसान ईकेवाईसी, बैंक खाते की आधार सीड‍िंग और भूलेख सत्‍यापन अवश्‍य करा लें। उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि सूबे के 2.13 करोड़ भूलेख अंकन के मुकाबले 1.48 करोड़ क‍िसानों का ही ई-केवाईसी, 65 लाख का भूलेख सत्‍यापन और 1.64 क‍िसानों का आधार सीड‍िंग का काम पूरा हो पाया है। ऐसे में 16 जनवरी से सभी गांवों में उपरोक्‍त तीनों जरूरी कामों में से ज‍िसका जो काम भी बकाया रहेगा, उसकी सूची चस्‍पा की जाएगी

हर चार महीने पर म‍िलता है 2000 रुपये

इसके अलावा पंचायतीराज व‍िभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों की खुली बैठक आयोज‍ित कराई जाएगी। इस दौरान क‍िसानों को ई-केवाईसी, आधार सीड‍िंग और भूलेख सत्‍यापन के ल‍िए प्रेर‍ित क‍िया जाएगा। आपको बता दें केंद्र सरकार की पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना में हर साल लाभार्थ‍ियों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है। यह पैसा 2000-2000 रुपये की तीन क‍िस्‍तों में हर चार-चार महीने पर म‍िलता है

Village farmer ListnewClick Here
Join Telegram newClick Here
Home Page newClick Here
Official WebsitenewClick Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *