Ration Card Online Check अब अपने मोबाइल के माध्यम से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एवं राशन कार्ड में सभी सदस्य का नाम देख सकते हैं

Ration Card Online Check: खाद्य विभाग ने राशन कार्ड नई लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है। BPL, APL, AAY एवं annapurna ration card list online उपलब्ध है। अगर आपका नाम बीपीएल सूची या एपीएल या अन्य राशन कार्ड लिस्ट में है तब इस नई ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को आप एक बार जरूर चेक करें।

क्योंकि राशन कार्ड हितग्राहियों की पात्रता के अनुसार लिस्ट अपडेट होती रहती है। अगर आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते है कि आपका नाम लिस्ट में आया है या नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची bihar ऑनलाइन चेक करने की बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है।

Ration Card Online Check

बिहार Ration Card Online Check करें?

bihar ration card list ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है। इसके बाद आधिकारिक वेब पोर्टल epds.bihar.gov.in में जाना है।

Ration Card Online Check

बिहार की Official website ओपन हो जाने के बाद मेनू सेक्शन में आपको RCMS का विकल्प मिलेगा। सूची चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे Screenshot में बताया गया है।

अपने जिला का नाम चुनें

इसके बाद आपको District का विकल्प मिलेगा। आप बिहार के जिस भी जिले में निवास करते है उसे सेलेक्ट करें। जैसे कोई अररिया जिले से है तो लिस्ट में Araria सेलेक्ट करके Show ऑप्शन पर क्लिक करें।

ration-card-list-bihar2

 Rural या Urban विकल्प चुनें

अब आपके सामने rural और urban का दो विकल्प आएगा। बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए Rural विकल्प को सेलेक्ट करें।

ration-card-list-bihar3

अपने ब्लॉक का नाम चुनें- Ration Card Online Check

अगले स्टेप में आपके द्वारा चुने हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। यहाँ अपना ब्लॉक यानि जिस ब्लॉक में आप रहते है उसे सेलेक्ट करना है। जैसे – अररिया।

ration-card-list-bihar4

ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आएगा। इसमें से आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। जैसे – Bangama

अपने गांव का नाम चुनें

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित ग्राम की लिस्ट आएगा। इसमें आपको अपना गांव को सेलेक्ट करना है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 सबसे बड़ी अपडेट किसान सम्मान निधि योजना रू 2000

राशन दुकान का नाम चुनें

गांव सेलेक्ट करने के बाद सभी FPS यानि राशन दुकानदारों की लिस्ट मिलेगा। इसमें से आपको अपना एफपीएस चुनना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक करें Ration Card Online Check

जैसे ही आप एफपीएस सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। नाम मिल जाने पर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

PM Kisan 2023: किसान सम्मान निधि योजना लेने वालो के लिए खुशखबरी अब यहाँ से देख सकते पेमेंट स्टेटस

राशन कार्ड विवरण देखें

जैसे ही राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड का विवरण दिखाई देगा। जैसे – राशन कार्ड की संख्या, प्रकार, कार्डधारी का नाम एवं अन्य डिटेल चेक कर सकते है।

Ration card bihar

परिवार के सदस्यों का विवरण चेक करें

राशन कार्डधारी के साथ उनके कितने परिवार के सदस्य का नाम शामिल है, इसकी जानकारी भी आप चेक कर सकते है। नीचे सदस्यों का पूर्ण विवरण दिया रहेगा।

इस तरह हम बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। और पता कर सकते है कि नई लिस्ट में नाम आया है या नहीं। अगर लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

Check Ration CardClick Here
Print Dublicate Ration CardClick Here

निष्कर्ष

बिहार के किसी भी राज्य का Ration Card Online Check डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं उपर्युक्त लेख में हमने राशन कार्ड डाउनलोड करने का पूरी प्रक्रिया बताया है अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *