Saraswati Puja Message Hindi Me 2023 इन भक्ति से भरे मैसेजेस से सरस्वती पूजा को बनाएं खास, अपनों को भेजें बधाई संदेश

Saraswati Puja Message Hindi Me 2023: हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान से करते हैं और उन्हें सफेद और पीले वस्त्र अर्पित करते हैं. इतना ही नहीं इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को मां सरस्वती के आकर्षक फोटो, श्लोक और संदेशों के जरिए सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हम आपके बसंत पंचमी के कुछ ऐसे चुनिंदा मैसेज लेकर आएं हैं, जिसे अपने करीबियों को भेजकर इस त्यौहार को खास बना सकते हैं।

आज 26 जनवरी को बसंत पंचमी का महापर्व मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी को लोग सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यह दिन ज्ञान की देवी मां शारदे को समर्पित है। इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजाअर्चना की जाती है। बता दें कि सरस्वती पूजा माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथी को होती है। इस पावन पर्व पर लोग अपने जानने वाले और रिश्तेदारों को खास शुभकामनाएं भी भेजते हैं। इस बसंत पंचमी पर हम भी आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स, संदेश लेकर लाए हैं, जिन्हें आप भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Saraswati Puja Message Hindi Me 2023

Saraswati Puja Message Hindi Me

हे शारदा मैया…

तू स्वर की दाता है

तू ही वर्णों की ज्ञाता है

तुझमें ही नवाते शीष

हे शारदा मैया, दे अपना आशीष

आपके जीवन में आये सदा बहार

आपके जीवन में आये सदा बहार,

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,

हर काम आपका हो जाये सफल।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Saraswati Puja Message Hindi Me 2023 सरस्वती द्वार आपके विराजे

सरस्वती द्वार आपके विराजे…

माँ सरस्वती का बसंत है त्योहार,

आपके जीवन में आये सदा बहार,

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,

हर काम आपका हो जाये सफल।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Saraswati Puja Message Hindi Me 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *