State Bank of India: के साथ करे काम, SBI दे रहा घर बैठे 70,000 रुपए/महिना कमाने का मौका, बस करना होगा यह काम

State Bank Of India देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें देश के करोड़ों लोगों का खाता खुला हुआ है। ऐसे में एसबीआई लोगों को पैसे कमाने के कई मौके और नौकरियां देता रहता है। जिन से जुड़कर आप हर महीने मोटी रकम कमा सकते हैं। अगर आप भी SBI Bank के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं और हर महीने ₹70000 की इनकम करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

SBI Bank के साथ काम करके कमाए मोटा पैसा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम करने का यह अच्छा मौका है। दरअसल एसबीआई बैंक ATM फ्रेंचाइजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि SBI Bank पूरे देश में अपने ATM का विस्तार कर रहे हैं। ऐसे में आप इसके लिए Apply कर आराम से ATM फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। एक बार ATM फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आप हर महीने एसबीआई से मोटा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का जानना बहुत जरूरी है।

SBI ATM Franchise के लिए इन बातों का रखें ध्यान

यह बात बिल्कुल सही है कि आप SBI Bank की ATM फ्रेंचाइजी लेकर आसानी से महीने के ₹70000 कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 100 वर्गफुट की जमीन होनी चाहिए। यह जमीन आबादी वाले क्षेत्र में हो और इस जगह पर एक दुकान बनी हुई हो। साथ में बिजली का कनेक्शन और आसपास कोई ATM नहीं होना चाहिए।

State Bank of India

SBI ATM Franchise के लिए अप्लाई करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप SBI ATM Franchise के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। अगर आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज मौजूद नहीं है, तो आप इसके लिए Apply नहीं कर पाएंगे। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन फर्द, बिजली कनेक्शन रसीद, बिजली बिल रसीद, निवास प्रमाण पत्र, आय सर्टिफिकेट आदि होना बेहद आवश्यक है।

हर महीने कमा सकते हो मोटा पैसा

अगर आप SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करते हैं और आपको SBI Bank की तरफ से ATM फ्रेंचाइजी मिल जाती है, तो आपको एसबीआई से हर महीने ₹70000 की मोटी कमाई हो सकती है। यह एक अच्छी कमाई है। जिसमें आपको घर बैठे पैसे मिल सकते हैं। इससे आप सालाना करीब ₹8 लाख 40 हजार की कमाई कर सकते हैं।

1 Comment

Add a Comment
  1. Yes , i have all the required documents and also self owned roadside room space of about 120 sq.ft. with running electricity connection .
    My shop is at densely populated Mangal Pandey Road, Khalpara,SMC Ward-9, P.O.Siliguri-734005 with no other ATM nearby.
    I am interested in giving it for SBI ATM franchise immediately.
    Please call me back

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *