BSSC First Inter Level Vacancy: अभ्यर्थियों को जारी किया जाएगा विशेष प्रमाणपत्र

BSSC First Inter Level Vacancy, Bihar Staff Selection Commission, Inter Level Final Merit List, BSSC Creamy Layer Certificate, BSSC First Inter Level Result Date, BSSC Counselling Final List Date

बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी की ओर से आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र के कारण अब उनके परिणाम पर कोई असर नहीं होगा। राज्य सरकार ने उनके लिए वर्ष 2013-14 के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया है।बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के सफल उम्मीदवारों के लिए विशेष क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र बनेगा।

BSSC First Inter Level Vacancy

प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के माध्यम से राज्य के 42 विभागों में 13120 पदों पर नियुक्ति होनी है।आयोग की ओर से काउंसलिंग के बाद काफी संख्या में अभ्यर्थियों का वर्ष 2013-14 का क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण परिणाम प्रक्रिया बाधित है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को वित्तीय वर्ष 2013-14 में उनके माता-पिता के आय से संबंधित साक्ष्य के साथ क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन मांगा गया है।

बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को जारी किया जाएगा विशेष प्रमाणपत्र

13,120 रिक्तियों के लिए होनी है बहाली’ 2014 में बीएसएससी ने विज्ञापन जारी किया था’ 2017 और 2018 में दो बार हुई प्रारंभिक परीक्षा’ 2019 में आया प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट’ 2020 में हुई थी मुख्य परीक्षा’ 2021 में आया था मुख्य परीक्षा का परिणाम

बोर्ड का नामबिहार कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का प्रकारFirst Inter Level
कूल पदों की संख्या13120
अधिकारिक वेबसाइटhttps://bssc.bihar.gov.in/

विभाग का नाम पद का नाम पदों की संख्या

विभाग का नामपद का नामपदों की संख्या
भूमि एवं राजस्व विभागराजस्व कर्मचारी4353
ग्रामीण विकास विभागपंचायत सचिव3161
वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभागवनरक्षी693
अल्पसंख्यक विभागसहायक उर्दू अनुवादक96
पुलिस विभागअधीन आशु सहायक अवर निरीक्षक87
पुलिस विभागटंकण सहायक अवर निरीक्षक78
जिला उपभोक्ता फोरमआशुटंकक-आशुलिपिक61
आइपीआरडीलिपिक35
पर्यावरण एवं वन विभागनिम्नवर्गीय लिपिक56

अंचल से जांच करेंगे पदाधिकारी- BSSC First Inter Level Vacancy

सामान्य प्रशासन के अवर सचिव मो. सिराजुद्दीन अंसारी के अनुसार क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र के इस आवेदन को नियमानुसार विधिवत स्थायीय जांच अंचलाधिकारी से अन्यून कोटि के पदाधिकारी से कराने के बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए 15 दिनों के भीतर सफल अभ्यर्थियों को अपने जिले के सक्षम अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। इसमें जांच कराकर

विशेष परिस्थिति में अभ्यर्थियों के माता-पिता के वर्ष 2013-14 के वार्षिक आय के आकलन के आधार पर वर्ष 2013-14 का क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र सात दिनों में जारी किया जाएगा। इस बाबत जल्द ही बीएसएससी की ओर से भी सफल पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों की जिलावार सूची संबंधित जिता में भेजी जाएगी। निर्गत प्रमाण पत्र को आयोग की वेबसाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *